Ajab-Gajab : फीमेल डॉग ‘चटनी’ ने दिया नौ पिल्लों को जन्म… मनाया गया छठी, 400 लोगो ने किया दावत

Ajab-Gajab : उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) से अजब गजब मामला सामने आया हैं। जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक गांव में फीमेल डॉग ने 9 पिल्लों को जन्म दिया अब इसकी खुशी में बड़े धूमधाम जश्न मनाया गया। बच्चे के जन्म में जिस प्रकार से छठी मनाई जाती है उसी प्रकार से इन नौ पिल्लों के जन्म पर छठी मनाई गई। इस मौके पर दावत भी रखी गई, जिसमें करीब 400 लोग पहुंचे और खाना खाय। दावत और छठी के मौके पर किया गया इंतजाम देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये पिल्लों की छठी है। पर इंसान और बेजुबान के इतने गहरे रिश्ते की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है।

पिल्लों के पैदा होने पर बड़ी दावत
Ajab-Gajab : बता दें कि ये मामला हमीरपुर के मेरापुर का है। यहां दिवाली से पहले ही गली को रोशनी से जगमग कर दिया गया। गली में रहने वाला परिवार आने वाले मेहमानों की आवभगत करने लगा रहा। लोग दावत खिलाने में बिजी दिखे. फिर पता चला कि ये कोई साधारण दावत नहीं है। बल्कि यहां पिल्लों की छटी के मौके पर ये दावत रखी गई। फीमेल डॉग चटनी (Chatni) ने 9 पिल्लों को जन्म दिया था. इसी की खुशी में छठी पर ये प्रोग्राम रखा गया।
धूमधाम से मनाई गई पिल्लों की छठी
Ajab-Gajab : रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरापुर की रहने वाली राजकली ने एक फीमेल डॉग पाल रखी है। उस फीमेल डॉग का नाम चटनी है। चटनी ने कुछ दिन पहले ही 9 पिल्लों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि चटनी के सभी पिल्ले जिंदा हैं और सेहतमंद हैं। इसपर राजकली बहुत खुश हैं और उन्होंने सभी पिल्लों की छठी मनाई। चटनी के पिल्लों की छटी पर राजकली बहुत एक्साइटेड दिखीं। छठी पर वही सारे रीति-रिवाज किए गए जो किसी इंसानी बच्चे के पैदा होने पर राजकली के घर में किए जाते हैं। इस मौके पर राजकली ने चटनी के पैरों में महावर भी लगाया। महावार पैरों में लगाए जाने वाले रंग को कहते हैं। पिल्लों की छठी की खुशी में दीये भी जलाए गए।

Ajab-Gajab : जानकारी के मुताबिक, पिल्लों की छठी की दावत में खूब सारे पकवान बने। मेहमानों को पूडी-सब्जी, कढ़ी-चावल जैसे कई व्यंजन खाने को मिले। शाम से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो बाद में देर रात तक जारी रहा। महिलाओं ने छठी के मौके पर सोहर भी गाया और डांस किया।