Aditi Bhatia : ‘विवाह’ फिल्म की छोटी पूनम अब दिखती है ऐसे, बोल्डनेस देख आखों को नहीं होगा यकीन

Aditi Bhatia : शाहिद कपूर की फिल्म ‘विवाह’ तो देखी या उसके बारे में सुना होगा। क्या आपको फिल्म की छोटी सी पूनम और उसकी बहन याद है? वो ‘विवाह’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली बाल कलाकार अदिति भाटिया थीं। शुरुआत में वह कई सरे विज्ञापन से मशहूर हुईं और फिर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में एक्टिंग की बदौलत घर-घर में मशहूर हो गईं। अदिति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं।

Aditi Bhatia
Aditi Bhatia

Aditi Bhatia : ऐड्स में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली Aditi Bhatia अब बड़ी हो गई हैं। 23 साल की अदिति समय के साथ बदल गई हैं। और काफी बोल्ड भी है। उनकी अनफ़िल्टर्ड सोशल मीडिया तस्वीरें काफी खूबसूरत और खतरनाक हैं। अदिति अपने चार्म से किसी भी आउटफिट को कैरी कर सकती हैं, चाहे वह वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल। वह अक्सर खाने की तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं।

इन एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है अदिति भाटिया

Aditi Bhatia : उन्होंने टेलीविजन से एक लंबा ब्रेक ले लिया। अदिति ने 2016 से 2019 तक ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला के रूप में रुहानिका धवन की जगह ली। वह अभी भी रूही के किरदार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्हें आखिरी बार ‘खतरा खतरा खतरा’ में देखा गया था और उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने शाहिद कपूर की ‘चांस पे डांस’ में काम किया और ‘ट्रेन’ में इमरान हाशमी की बेटी की भूमिका भी निभाई। वह ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में संजय दत्त की बेटी के रूप में भी दिखाई दीं।

Aditi Bhatia
Aditi Bhatia
Aditi Bhatia
Aditi Bhatia

Read More (Aditi Bhatia) : Bollywood News : शूटिंग के दौरान करीना का को- एक्टर के साथ बोल्ड सीन देख भड़क गए थे Shahid Kapoor, सेट पर गुस्से में कर दिए ऐसी हरकत

Bollywood News : आपको तो पता ही है की बॉलीवुड में कई ऐसे प्रेम कहानी है मशहूर तो काफी हुई लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली की ये लव स्टोरी अधूरी रह गई। ऐसी love स्टोरी है बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शहीद कपूर ( Shahid Kapoor ) और ( Kareena Kapoor ) की। एक समय में दोनों के लव अफेयर के चर्चा हर जगह होती थी। दोनों एक दूसरे के लिए काफी पजेसिव भी थे और इसी का नतीजा था कि फिल्म ‘फिदा’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने गुस्से अपने को एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ जो हरकत की उसे आप सोच भी नहीं सकते। दरअसल, दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

Read More (Aditi Bhatia) : Bollywood : तीसरी बार माँ बनने जा रही ये एक्ट्रेस ! वीडियो में नए लुक को देख फैंस बोले क्या ये फिर से प्रेग्नेंट है…

यह पहली बार नहीं है जब करीना को ऐसी अफवाहों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले सैफ अली खान के साथ पिछले साल उनकी लंदन (London) की यात्रा के दौरान ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया में आने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं। करीना ने तुरंत इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor पर इस अफवाह को खारिज कर दिया और मजाक में कहा कि पास्ता और वाइन इसके लिए जिम्मेदार हैं। वहीं ऐसी ही अफवाह पर उन्होंने सैफ को भी मजाक में शामिल कर लिया। इन दिनों करीना अपनी अगली फिल्म जाने जान के लिए चर्चा में हैं। निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की यह थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Read More (Aditi Bhatia) : Bollywood News: Pankaj Tripathi के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Bollywood News: पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचा रही है। लेकिन अब उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी का निधन हो गया। पंकज त्रिपाठी के पिता ने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर फि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button