दुनिया में एक ऐसा ट्रेन जिस पर सफर करने के लिए नहीं लगता एक भी रुपिया… 

 

Free Journey in Train: आप सभी को पता ही होगा की ट्रेन मे सफर करने के लिए टिकिट की जरूरत होती है और यह टिकिट खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या आपको पता है हमारे भा221aरत देश मे एक ऐसा ट्रेन है जिसपर सफर करने के लिए बिलकुल भी किराया नही लगता। बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर कई ट्रेनें अपनी खासियत के लिए जानी जाती हैं. ऐसी ही एक ट्रेन भागड़ा-नांगल ट्रेन है.

इस डैम को देखने के लिए चलाई जाती है ट्रेन

Free Journey in Train: भारतीय रेलवे की भागड़ा-नांगल ट्रेन में सफर करने पर एक भी रुपये का किराया नहीं देना होता है ।यह ट्रेन भागड़ा-नांगल डैम पर चलाई जाती है लोग इसमे डैम देखने के लिए सफर करते है।साथ ही यात्रियों को इस पार से लेकर उस पार ले जाने के लिए यह ट्रेन चलाई जाती है।

13 किलोमीटर चलती है यह ट्रेन

Free Journey in Train: हिमांचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर पर बने भागड़ा-नांगल डैम को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. पर्यटक इस ट्रेन का उपयोग इस पार से उस पार जाने के लिए करते हैं. यह ट्रेन सतलज नदी और शिवालिक के पहाड़‍ियों से होकर गुजरती है. यह ट्रेन 13 किलोमीटर का छोटा सा सफर पूरा करती है. यह ट्रेन डीजल से चलती है और इसके कोच लकड़ी के बने हुए हैं. 3 डिब्‍बों वाली इस ट्रेन से आज भी करीब 800 लोग सफर करते हैं.

Related Articles

Back to top button