CG NEWS :एक तस्वीर ने खोल दी स्वास्थ्य सिस्टम की पोल, महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 6 किलोमीटर दूर कावंड़ से ले जाना पड़ा अस्पताल…

CG NEWS : जशपुर। आजादी के 75 साल हो गए है। लेकिन आज भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवा परिवार को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है । दरअसल, पत्थलगांव ब्लॉक के बालाझार गांव की पहाड़ी कोरवा महिला को प्रसव पीड़ा हुई लेकिन स्वास्थ्य सुविधा बेहतर न होने के कारण और सरकारी सुविधा के अभाव में 6 किलोमीटर कावंड़ से अस्पताल तक ले जाना पड़ा। आप तस्वीर देख के अंदाज लगा सकते है की स्वास्थ्य सिस्टम ने कितना काम किया है। ये तस्वीर सरकार द्वारा किये गए विकास के दावों की पोल खोल दी है ।
ये भी पढ़े :- CG weather news : कहीं बारिश मे फंस ना जाए… घर से निकलने से पहले जान ले छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल….
रास्ते मे बच्चे को दिया जन्म
CG NEWS : जानकारी के अनुसार यह मामला पत्थलगांव विकासखंड के बालाझार गांव का है ।जहां मंगलवार को एक कोरवा महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने 108 को फोन किया तो सड़क और पुलिया नहीं होने के अभाव में 108 नहीं पहुंच पाई।जिसके बाद परिजनों को मिट्टी ढोने वाली कावड़ से गर्भवती महिला को लेकर 6 किलोमीटर पैदल टूटी फूटी सड़क के सहारे जान जोखिम में डालकर ले जाना पड़ा ।उसी दौरान रास्ते मे ही गर्भवती महिला का डिलवरी हो गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
ये भी पढ़े:- Ganesh Utsav: छत्तीसगढ़ के इस राज्य में बप्पा की मूर्ति को पहनाया गया 35 लाख से बनी सोने का मुकुट…