घर के बाहर खेल रहा था 3 साल का मासूम, कुएं में तैरती मिली लाश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक बच्चे की कुएं में लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था लेकिन अचानक वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

CG NEWS: जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा के रूद्रनगर में कुएं में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर आंगन में मासूम दिव्यांशु साहू खेल रहा था। इस दौरान खेलते-खेलते बच्चा कुएं में गिर गया। अचानक घर पास से गायब होने पर परिवार वाले दिव्यांशु की खोज करने लगे लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। खोजबीन के काफी देर बाद परिजनों को बच्चे की कुएं में तैरती हुई लाश मिली। जिसे कुएं से बाहर निकाला गया। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button